भांवरकोल ब्लॉक क्षेत्र के शेरपुर कलाँ गाँव में अष्ट शहीदो के स्मृति में आयोजित कनक आंख अस्पताल मुहम्मदाबाद के तत्वाधान में निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का आयोजन 25 अगस्त दिन रविवार को सुबह नौ बजे शेरपुर कलाँ गाँव के पश्चिमी छोर पर जय क्लब खेलमैदान के बगल में बूट्टन राय के आवास पर किया गया है ।
कनक आँख अस्पताल के प्रबन्धक डॉ0 एल वर्मा ने बताया कि मरीजों का जांच,दवा,उचित सलाह निःशुल्क दिया जायेगा।जाच के उपरांत मोतियाबिंद के लिए चिन्हित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।आगे कहा कहा कि इस शिविर का लाभ उठाएं और कुदरत के दिए हुए इस अमूल्य धरोहर की रक्षा करें। उन्होंने बताया कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आंख के बिना दुनिया बेकार है। ऐसे में आप सब अपनी आंखों की हिफाजत बेहतरी से करें।