गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर शिक्षा/रोजगार

आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर में धूमधाम से मना बाल दिवस

बाराचवर–आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर के प्रागण मे सोमवार के दिन बाल दिवस के रूप मे प्रथम प्रधानमंत्री प०जवाहरलाल नेहरू की जन्मजयंती स्कूल के छात्र/छात्राओं द्बारा विविध कार्यक्रमो के साथ धुमधाम से मनायी गयी।कार्यक्रम का शुभ्भारंम्भ स्कूल के संस्थापक/अध्यक्ष भीष्मदेव सिंह व संरक्षक परमहंस सिंह ने मां सरस्वतीजी और प०नेहरू के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओ का अलंकरण समारोह का भी आयोजन हुआ।जिसमे कक्षा 11वीं के छात्र विशाल गोड़ को हेड ब्वाय की जिम्मेदारी दी गयी,हेड गर्ल कक्षा 11वीं की छात्रा साध्वीं सिंह बनी,वाईस हेड ब्वाय कक्षा 9वीं के छात्र भुपेन्द्र सिंह बने,वही वाईस हेड गर्ल सितुमा खातुन बनी।रेड हाऊस ब्वायज ग्रुप का कैप्टन की जिम्मेदारी कक्षा 11वीं के शिवा सिंह को मिली,वही 11वीं की छात्रा जुही खातुन को गल्र्स कैपटन की जिम्मेदारी मिली।ब्लू हाउस के कैप्टन की जिम्मेदारी कक्षा 11वीं के छात्र कृष्णा चौहान को मिली,गल्र्स कैप्टन स्नेहा चौहान कक्षा 8वीं बनी,एलो हाऊस ब्वाज कैप्टन की जिम्मेदादी कक्षा 8वीं के अमन यादव को मिली,तथा गल्र्स कैप्टन की जिम्मेदारी कक्षा 11वीं के प्रियंका यादव को मिली,ग्रीन हाऊस के ब्वायज कैप्टन की जिम्मेदारी कक्षा 9वीं के छात्र शंशाक कुशबाहा को मिली,तथा गल्र्स कैप्टन की जिम्मेदारी कक्षा 8वीं की छात्रा श्रेयांसि सिंह को मिली।

प्रार्थना स्थल पर ही सभी स्कूल के चयनित पदाधिकारियों को स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह ने स्कूल का पट्टा तथा स्कूल का झंडा देकर सम्मानित किया।तथा सिनियर शिक्षिका सुमन सिंह कुशबाहा ने सभी को अपनी जिम्मेदादी निर्बहन हेतु सभी को पद की शपथ दिलाई। तथा इसके बाद बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओ द्बारा लगाये गये स्टालो पर पहुचकर सभी ने लज्जीज ब्यजनों का लुफ्त उठाया।

इस दौरान सोनाली चौहान,अर्जुन राम पाल,अरूण शर्मा,जयप्रकाश,हृदयनारायण,सुमन सिंह कुशबाहा,जेबा साहिन,अम्बिका सिंह,अनामिका सिंह,सपना सिंह,पूजा उपाध्याय,दीपक,रविन्द्र यादव,मनोज यादव,रामबदन यादव,हरियोम आर्या,सुरज प्रकाश,विश्ववजीत सिंह,विशाल सिंह,नाहिदा खातून,रेनू सिंह मोनिका राय,अभिषेक सिंह राहुल सहित स्कूल के सभी कर्मचारी स्टाप मौजूद रहे।