गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक शिक्षा/रोजगार

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस:बाल मेला में बच्चों ने लगाए स्टॉल

करीमुद्दीनपुर: थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में बाल दिवस के मौके पर बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्टॉल लगाकर बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक और क्षेत्र के लोग मेला देखने पहुंचे। बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मेले को लगाया गया जिसके माध्यम से लोगों को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया इसी के तहत भव्य मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस बाल मेले में स्कूली बच्चों ने स्टाल लगाए जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों ने खरीदारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया ।
चाचा नेहरू का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित गए । बाल मेले में बच्चों के स्टॉल में चाट , चाऊमीन,बर्गर, समोसे, चाय ,ब्रेड पकौड़े गैम्स आदि के स्टाल लगाए गए। इसमें पहुंचकर अभिभावकों और शिक्षकों ने खरीदारी की। वही विद्यालय परिसर में घोड़े पर सवारी कर रहे छात्र छात्रा आकर्षक का केंद्र बना रहा।

आत्मनिर्भरता का पाठ सिखाने को लगाया मेला

स्कूल के बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया स्कूल के प्रांगण में सजावट कर बाल मेला लगाया गया। इस बाल मेले में विभिन्न प्रकार की सामग्री को बेचने के स्टाल लगाए गए है जिन्हें देखकर लोग प्रभावित भी हुए हैं। विद्यालय के प्रबन्धक हर्ष राय ने बताया कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस बाल मेले का आयोजन किया गया है। इस पर खुद बच्चों ने खानपान की वस्तुओं की स्टॉल लगाने के साथ-साथ गेम्स आदि के भी स्टॉल लगाए हैं जिसका सभी आनंद ले रहे हैं।

हमारा उद्देश्य है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जोड़कर आत्मनिर्भर कैसे बन सकते हैं उसके लिए जागरूक किया जाए। इस मेले का बच्चों ने भरपूर आनंद लिया है। इस मौके पर शिक्षक राजेश यादव ने स्टॉल लगाए सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए पेन वितरित कर मनोबल बढ़ाया।

(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)