भांवरकोल : क्षेत्र के शेरपुर कला गाव स्थित पशुपतिनाथ स्मारक स्नाकोत्तर महाविद्यालय में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि तहसीलदार विजयप्रताप सिंह ने चयनित छात्रों को टैबलेट वितरित किया।
योगी सरकार के महत्वकांक्षी योजना टैबलेट के तहत एमo एo फाइनल वर्ष के 30 छात्रों में टैबलेट बाटा गया। टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।मुख्यअतिथि विजय प्रताप सिंह ने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य है।छात्रों को अच्छी व आधुनिक तकनीकी व रोजगार परक शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकता है।
इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरकार की टैबलेट बाटने की योजना की तारीफ की। जूही राय व पूजा राय ने कहा कि आज भी मीडियम क्लास के लिए मल्टीमीडिया फोन खरीदना सपने से कम नही है। वह सरकार द्रारा दिए गए टैबलेट का प्रयोग अपनी पढ़ाई व प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे से इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगी।
इस मौके पर प्रबंधक अजयशंकर राय, जयशंकर राय, प्रधानाचार्य शिवानंद यादव, दीनबन्धु उपाध्याय, विधासाग्गर गिरी, हर्ष राय,अमरनाथ राय, के एन राय, अनूप यादव,सुशील राय विभा राय, आदि लोग मौजूद रहे।