गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में पहुंचे भक्त, साध्वी प्रेमा सखी ने महादेव के विवाह की कथा सुनाई

मुहम्मदाबाद (गाज़ीपुर)। स्थानीय नगर क्षेत्र के हनुमत गंज चौराहा पर विगत 13 नवंबर रविवार से कलश यात्रा के साथ आरंभ हुई थी।श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा में साध्वी देवी प्रेमा सखी ने देवों के देव महादेव के विवाह के संबंध में मंगलवार को प्रवचन दिया।साध्वी देवी प्रेमा सखी ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा और व्रत रखने का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे। इसके अलावा इसी तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था ।अतः शास्त्रों के अनुसार यह माना जाता है कि देवों के देव महादेव के विवाह में भूत प्रेत, सर्प, भगवान की शिव के विवाह में सम्मिलित हुए ।एक ओर देव गणों का विशाल समूह था तो दूसरी ओर दानवों का विशाल समूह था। देवी प्रेमा सखी ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की बारात वास्तव में अद्भुत थी ।ऐसा माना जाता है कि जिस दिन भगवान भोलेनाथ का विवाह हुआ, उस दिन व्यक्ति उपवास कर भगवान भोलेनाथ की पूजा करें तो उसके सारे कष्ट मिट जाएंगे और कष्टों से मुक्त हो जाएंगी। इसके बाद साध्वी ने पंचाक्षरी मंत्र का अर्थ समझाते हुए उस पर चर्चा की। रामलीला में ब्रह्मास्त्र और त्रिशूल के संबंध में मंच पर नाटककारों ने प्रस्तुति की ।संचालन सुजीत कुमार तिवारी ने किया।