गाजीपुर। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 21.11.2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तुलसीपुर, गाजीपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण, संस्थान गाजीपुर के तत्वाधान में प्लेसमेंट डे/ रोजगार मेला दिनांक 21.11.2022 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस मेले में विभिन्न कम्पनियां/नियोजक प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागी कम्पनियों में मुख्य रूप से Larsen & Toubro Limited Bengalure, TDS group Mohali] Chandigarh तथा अन्य प्रतिभाग करेंगी। अभ्यर्थी रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अपने समस्त शैक्षिक योग्यता/आई०टी०आई० के मूल प्रमाण पत्रों व प्रत्येक प्रमाण पत्र की दो-दो छायाप्रति के साथ मास्क लगाकर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये उक्त मेंले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, उक्त हेतु कोई भी यात्रा भत्ता /अन्य भत्ता देय नहीं होगा।