खानपुर। थानाक्षेत्र के सादीभादी मोड़ के पास एक पिकप चालक का शव संदिग्ध हाल में खून से लथपथ मिला। उसके शव को सड़क किनारे पुलिया से सड़क किनारे करीब 15 फीट नीचे फेंका गया था। रात में ही किसी समय शव को वहां फेंका गया था, जिसके बाद पूरे दिन किसी को जानकारी नहीं हुई। अपराह्न 3 बजे किसी ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिधौना चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडेय ने उसकी शिनाख्त कैथी के श्रीकंठपुर निवासी 25 वर्षीय रमेश सोनकर पुत्र प्यारेलाल के रूप में की। वहां काफी खून बिखरा हुआ था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसका शव वहां कैसे गया, किसने उसे मारकर फेंका, इसका पता नहीं चल सका है। हाईवे पर सादीभादी के पास बने पुलिया के बगल में सीमेंटेड फर्श पर रमेश की लाश पड़ी थी। उसका शव बुरी तरह से लहूलुहान था। पुलिसिया छानबीन में पता चला कि रमेश शुक्रवार की रात अपने वाहन मालिक भृगुनाथ के साथ सैदपुर अंडा पहुंचाने आया था। यहां उसने छककर शराब पिया। देर रात 12 बजे रमेश अकेले ही पिकअप लेकर वाराणसी के लिए चल दिया। इस बीच शनिवार की सुबह गाड़ी मालिक जब बस से अपने घर वाराणसी जा रहा था तो उसी समय उसने अपना पिकअप वाहन सादी भादी स्थित घटनास्थल पर उल्टी दिशा में खड़ा देखा। जिसके बाद वो वहीं बस से उतर गया। बताया जा रहा है कि उसने पुलिया के नीचे रमेश की लाश भी देखी। इसके बावजूद वो उसके शव को वहीं छोड़कर अपने वाहन को दूसरी चाबी से खोलकर अपने गांव गोपालपुर चला गया। दोपहर तीन बजे किसी राहगीर ने सिधौना पुलिस चौकी पर फोनकर शव पड़े होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी जेब से मिले कार्ड से उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस पिकअप मालिक भृगुनाथ को अपने साथ ले गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि संभवतः ड्राइवर हाईवे किनारे गाड़ी खड़ी कर शौच करने गया होगा और उसी चक्कर में पुलिया से नीचे गिर पड़ा है। अपने बचाव में गिरते समय पेड़ों की सहायता लेने से उसके हाथों में पेड़ की पत्तियां और डालियां फंसी थी। बहरहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।