ताज़ा खबर

गिरफ्तारी:दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर। कासिमाबाद थाना पुलिस ने शनिवार को सुबह थाना क्षेत्र से एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक पीड़िता द्वारा विगत दिनों एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की लगातार तलाश जारी थी आज सुबह क्षेत्र में गश्त पर था तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली की धरवार कला के पास सिक्स लेन के पुल के नीचे आरोपी खड़ा है इस सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को घेरघार कर पकड़ लिया गया।पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राजेन्द्र यादव पुत्र रामायन यादव नि0ग्राम धरवार कला थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर बताया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के साथ का० वरुण यादव व का० रुस्तम गौतम शामिल रहे।