(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)
मुहम्मदाबाद हनुमत चौराहा के बगल में चल रहा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के छठवें दिन श्रीराम कथा वाचक पूज्य प्रेमा सखी जी प्रभु श्री राम जी की कथा का प्रारम्भ प्रभु की आरती से की और भगवान श्री राम जी धनुष भंग की कथा का वर्णन की इस अवसर पर कथा पंडाल श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी रही।
राम कथा के बाद रात्रि में मथुरा वृदावन से आये हुए कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया गया। जिससे श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। श्रद्धालुओं बच्चो के कई प्रकार के झूले का आनन्द बच्चे ले रही। वही यज्ञ पंडाल का परिक्रमा करने वाले की भीड़ उमड़ी रही।कार्यक्रम मे आगंतुको का आभार श्री श्री 108 श्री सदानंद जी महाराज जी ने व्यक्त किया।इस मौके पर सांसद अफजाल अंसारी, शमीम अहमद, सप्पा नेता राजेश कुशवाहा, शशि वर्मा, आकाश त्रिपाठी, दीपू गुप्ता, उप जिला अधिकारी डा. हर्षिता तिवारी उपस्थित रहे।