(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)
गाजीपुर: मुहम्मदाबाद तहसील के पीछे स्थित ए के इंटरनेशनल स्कूल में चौथा वार्षिकोत्सव दिनाक 20 नवम्बर को मनाया गया,जिसका थीम उमंग2022 रखा गया था,जिसमे सपना सिंह(अध्यक्ष जिला पंचायत ग़ाज़ीपुर)जी मुख्य अतिथि रही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपना सिंह विद्यालय के निर्देशिका कहकशा बेगम,सहायक निर्देशक नावीद नेहाल खान,मैनेजर नेहाल खान,प्रधानाचार्य अभिषेक राय और ज़ारा नेहाल खान ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया तत्पश्चात निर्देशिका कहकशा बेगम ने मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया तथा ज़ारा नेहाल खान ने मुख्य अतिथि जी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
तथा मैनेजर श्री नेहाल अहमद खान ने मुख्य अतिथि जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया मुख्य अतिथि जी ने बच्चो के कार्यक्रम को खूब सराहा तथा कक्षा 7 के बच्चो आर्मी नाटक पर भावुक हो गयी,मुख्य अतिथि जी ने विद्यालय परिवार का धन्यवाद कहा ।
सम्मानित अतिथियों में डॉक्टर राजेश कारकुन प्रिंसिपल माउंट लिट्रा जी स्कूल,विनय सिंह प्रिंसिपल न्यू शाह फ़ैज़ स्कूल दिलदारनगर,प्रवीण पीयूष राय प्रिंसिपल चंदनी पब्लिक स्कूल चंदनी,संजीव सिंह जी इंटरपैन्यूर,रिशु जी इंटरपैन्यूर, प्रांशु राय जी इंटरपैन्यूर, दीपक सिंह जी इंटरपैन्यूर,विकाष राय पत्रकार,विशाल राय पत्रकार,अजय यादव पत्रकार,रितेश राय पत्रकार तथा अन्य लोग सम्मानित लोग उपस्थित थे।
सम्मानित अतिथियों को स्वागत अभिषेक राय,नावीद नेहाल खान जी, अतीक खान जी, नाजिया परवीन जी,सबाना खान जी ने स्मृति चिन्ह देकर किया।एंकर के रूप में नेहाल खान,रिमज़ा, अदीबा खान,अज़ान खान,नेहाल परवेज तथा समायरा खान रही कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम किया जिसमे पुलवामा अटैक,आर्मी डांस,ड्रिल,रामायण,पिरामिड,स्टैंडबाई कॉमेडी,सरस्वती बन्दना,झूमर जैसे मनमोहक दृश्य रहे, छोटे छोटे बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम किया।
जिसको देखकर दर्शको ने खूब सराहा अंत में प्रधानाचार्य अभिषेक राय ने मैनेजमेंट टीम का धन्यवाद किया जिनके सहयोग से वार्षिकोत्सव हुवा,तथा अध्यापको का विशेष धन्यवाद किया
जिनके अपार मेहनत और सहयोग किया तथा पिछले कई दिनों से बच्चो को लगातार अथक परिश्रम करके बच्चो को सिखाया तथा ग्रामीण परिवेश के बच्चो ऐसे काबिल बनाया जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया गया बैक स्टेज का पूरा साजो सज्जा दीपू सर अपने आर्ट एंड क्राफ्ट के जरिये कुछ अध्यापको के सहयोग से किया,अभिभावकों के लिए सेल्फी पॉइंट बनाया गया था जहाँ जाकर अभिभावकों ने खूब सेल्फी लिया,विशेष रूप से मनोज सिंह,कमलनयन पांडेय,दानिश ,कृष्णा लाल उपाध्याय,रजनीश ,आलोक ,साबिर सर,सुप्रिया,रुकसार,प्रिया,प्रियंका, शगुफ्ता,साजिया,साजिदा,नेहा,अदीबा,ट्विंकल,अंलि,आफरीन,खुर्शीदा,साहीन मैम, सेराज अंसारी और इंडिया कूल फैक्ट्री के सदस्यों का सहयोग रहा।