गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक शिक्षा/रोजगार

मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

भांवरकोल (गाजीपुर ) ब्लॉक मुख्यालय स्थित मार्टिन्स चिल्ड्रन एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद श्याम बहादुर सिंह ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।

 

प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी विज्ञान प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया । इस मौके पर बच्चों ने ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक सिस्टम मशीन ,स्मार्ट गांव, स्मार्ट सिटी बाजार, अलार्म, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, पैसा छापने की मशीन एवं अन्य विज्ञान कला का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि विज्ञान की कला को हम प्रतिदिन के कार्यों में करने के लिए करते हैं। साथ ही बड़ी सहायता एवं सुगमता से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि विज्ञान वह कला है जो करो और सिखों का प्रतिपादन करती है। उन्होंने स्कूल के बच्चों की विज्ञान प्रतिभा का जमकर सराहना की । इस मौके पर मार्टिन चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक अवधेश पांडेय द्वारिका पांडेय ने मुख्य अतिथि को स्कूल मांडल की आकृति एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर बीरेंद्र यादव,बिनोद राय, प्रधानाचार्य विनय राय, सोनी पांडेय, मनोज प्रजापति, सचिन अग्रवाल ,मृत्युंजय यादव ,कृष्ण वर्मा ,प्रभाकर राय, संजना राय, आदि अध्यापक एवं बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे

अजय कुमार यादव की रिपोर्ट