गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर की एक और उपलब्धि

क्षेत्र के प्रतिष्ठित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर को आज शाम वाराणसी मे डालीम्स ग्रुप के हेड ऑफिस द्वारा आयोजित समारोह मे *बेस्ट स्कूल फॉर फ्यूचरिस्टिक एजुकेशन* (Best school for futuristic education) से नवाजा गया | डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के तरफ से निदेशक हर्ष राय ने उक्त पुरस्कार प्राप्त किया | 

उक्त अवसर पर डालीम्स ग्रुप के अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाबा मधोक ने कहा कि डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर ने इतने क्रम समय मे शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है | उन्होंने ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना है और इस मानक पर डालीम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहा है |निदेशक हर्ष राय ने कहा कि ये अवार्ड समस्त शिक्षकों, बच्चों एव अभिभावकों के सहयोग से ही सम्भव हो पाया है | हम निरंतर और भी अच्छा करने का प्रयास करते रहेंगे और हम सदेव बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे |