भांवरकोल:क्षेत्र के पलिया गाव में बुधवार को योग्य शिक्षक रहे तथा प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी स्वo प्रधानाध्यापक प्रदीप राय जी की सातवी पुण्यतिथि मनाई गई।इस अवसर पर उनके पत्नी विनिता राय ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि आप आजीवन मूल्यो और आदर्शों के अनुरूप समर्पित भाव से सामाजिक जीवन के लिए कार्य करते रहे। आपके आदर्श प्रकाश पुंज की भांति जीवन पथ को आलोकित करते रहेंगे। हम अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तो यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय एवं स्थानीय समाज का विकास तथा लोगों को जागरूक करने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है। समाज एवं विद्यालय विकास में अतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे कभी भी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया, उनसे समाज एवं बच्चों को ओर कुछ पाने की उम्मीद थी जो अधुरा रह गया है।इसके पूर्व विद्यालय परिवार दो मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धा के साथ शोक संवेदना प्रगट किया। इस मौके पर जितेंद्र राय, मनीष सिंह, गोलू ,गुड्डू ,शंशाक ,सोनू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)