गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

संविदाकर्मियों ने परिवार के भरण पोषण व इलाज के लिए बिजलीघर पर दिया धरना

गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र में घायल संविदा कर्मी मनोज प्रजापति निवासी फखनपुरा के समुचित इलाज एवं उसके परिवार की आर्थिक सहायता आदि की मांग को लेकर क्षेत्र के सभी विद्युत सब स्टेशनों पर कार्यरत (लाइनमैन) संविदा कर्मियों ने आज सुबह 10 बजे से सायं तीन बजे तक कुंन्डेसर स्थित 132 के वी सब स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि विद्युत विभाग का काम करते समय संविदा कर्मी साथी मनोज कुमार प्रजापति गंभीर रूप से झुलस गया है। वाराणसी में इलाज के दौरान उसका दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गया है।इस घटना में उसके दोनों हाथ काटना पड़ा है। लेकिन पिछले डेढ़ दशक से संविदा कर्मी लाइनमैन के रूप में कार्यरत होने के बावजूद विभाग के अधिकारियों ने कोई मदद नहीं की जो कि उनकी संवेदनहीनता का परिचायक है। हालत यह है कि अधिकारियों की बात तो दूर घटना के बाद से अवर अभियंता पंकज कुमार रावत सहित किसी भी विभागीय अधिकारी ने गंम्भीर रूप से घायल साथी का हाल तक नहीं जाना। उनका आरोप था कि घटना के समय सेटडाऊन भी लिया गया था। इसके बावजूद एक कर्मी दारा बिजली आपूर्ति किसके कहने से की गई। उनका आरोप था कि घटना के बाद से वह बिजली कर्मी गायब चल रहा है। जनपद  के अधिकारी सब कुछ जानते हुए चुप्पी साधे हैं। इस मौके पर उन्होंने अधिशासी अभियंता से घायल साथी के समुचित इलाज एवं परिवार को आर्थिक सहायता अविलम्ब देने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया । धरना प्रदर्शन में मौके पर संविदा कर्मी (लाइनमैन) प्रेमचंद्र, रोहित कुमार,लल्लन, दिनबन्धु, बिनोद ,सतीश कुमार, सतेन्द्र, राजेश्वर, शिवकुमार आदि (लाइनमैन)संविदा कर्मी   शामिल रहे।