गाजीपुर। तहसील सैदपुर के ग्राम पंचायत रामपुरमाझा में नये थाना का उद्घाटन वाराणसी मण्डल के आई0जी0 सत्यनारायण एवं एडीजी रामकुमार द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक, पुलिस अधीक्षक शहरी गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल कुमार, उपजिलाधिकारी सैदपुर, ग्राम प्रधान नीरज यादव, एवं सहायक पंचायत धीरेन्द्र यादव के साथ सम्बन्धित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।नए थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार राय को नियुक्ति किया गया है।जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि गाजीपुर जनपद में एक और नया थाना मिला जो बहुत खुशी की बात है इससे आस पास क्षेत्रो एवं गॉव के लोगो को सुविधा मिलेगी तथा इसके माध्यम से आस पास के क्षेत्रो में हो रहे अपराधों पर नियंत्रण रखा जायेगा। लोगो को किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस उनके पास पहुच जाएगी जो तथा समय-समय पर जनसमस्याओं का निस्तारण भी किया जायेगा।