भांवरकोल : थाना क्षेत्र के कुंडेसर गाव निवासी 50 वर्षीय गोरखनाथ राम पुत्र स्व भनेश्वर राम ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द होने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनभद्र जिले के चुर्क पुलिस लाइन में तैनात थे। रात्रि ड्यूटी के समय अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़े।
आनन फानन में उन्हें समीप अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनकर गाव में शोक की लहर दौड़ गयी वही भाई पत्नी पुत्र व मा सहित अन्य परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।
गोरखनाथ राम के दो पुत्र व दो पुत्रियां थी। जिसमे बड़ी की शादी हो चुका है। छोटी लड़की 12 वी में पढ़ रही है। वह अपने परिवार के साथ सोनभद्र में रहते थे । मृत गोरखनाथ राम का शव कुंडेसर पोस्टमार्टम के बाद पहुचा जिनका शव का दाहसंस्कार सुल्तानपुर घाट पर किया गया। उनके बड़े पुत्र अखिलेश राम ने मुखाग्नि दी
अजय यादव की रिपोर्ट