गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

शेरपुर में मकर संक्रांति पर कम्बल व अन्न (खिचड़ी) बांटकर दिया समरसता का संदेश

मुहम्मदाबाद: मकर संक्रांति के अवसर पर शेरपुर कला गाव में गरीबो के बीच कंबल का वितरित किया गया। जिसमे लगभग पाँच सौ गरीब वृद्धजन व जरुरतमंदों लोगों को कंबल वितरण किया गया।

 

पशुपतिनाथ  ग्रुप  ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक विजय शंकर राय ने कहा कि मकर संक्रांति पर दान देने की प्रथा है। और हिन्दू धर्म मे मकर संक्राति के त्यौहार का विशेष महत्व है। इस दिन दिन -दुखियों को दान देने से पुण्य की प्राप्ति होती है। गरीबो ,असहाय व्यक्तियो की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है। गरीबो की मदद करना साक्षात ईश्वर की पूजा करने के समकक्ष है। गरीबो के बीच भीषण सर्दी में अपना बचाव कर सके।
प्रबन्धक अजय शंकर राय ने कहा अन्न दान सबसे बड़ा दान होता है। गरीबो के चेहरे पर मुस्कुराहट से हमे नई प्रेरणा मिलती हैं।

अनूप यादव ने कहा कि सामर्थयवान लोगो को गरीबो की मदद चाहिए।इसके पूर्व गाव के सभी बाम्हण परिवारों को अन्न व अंग वस्त्रम वितरण किया गया।
इस मौके पर रामजी राय, विजय शंकर राय, जय शंकर राय, मृत्युंजय राय,प्रकाश राय, बृजेश राय, आयुष राय,संगीता राय, सुधा राय, नीतू राय आदि लोग मौजूद रहे। राय, संगीता राय, सुधा राय, नीतू राय आदि लोग मौजूद रहे।