गाजीपुर: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गाजीपुर में सभा करके पूर्वांचल की राजनीति को साधने की कोशिश की। मौका था वरिष्ठ सपा नेता स्वर्गीय कैलाश यादव की मूर्ति की अनावरण करने का, लेकिन इस बहाने अखिलेश ने मिशन 2024 का आगाज किया। उन्होंने अपने पूरे भाषण में केंद्र की मोदी और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला किया। अखिलेश ने कहा, इस बार का मोदी सरकार का बजट ‘विदाई का बजट’ है।
अपने भाषण में अखिलेश यादव यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए बोले, हमारे सीएम केवल संविधान की शपथ लेकर नहीं आए, वे किसी मठ से आए हैं। मठ में भी पहले इनके परिवार के लोग थे, नहीं होते तो ये मठ में नहीं आ पाते। इन्हें हमारा परिवारवाद तो दिखता है, लेकिन अपना नहीं दिखाई देता।’
लखनऊ में हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को केवल हवा हवाई बताते हुए अखिलेश ने कहा, किसान भाइयो एमओयू से घबराने की जरूरत नहीं है। ये एमओयू कुछ नहीं होते हैं। अगर आप भी टाई-कोट पहनकर, ड्राइक्लीन वाला सूट पहनकर इनके ऑफिस के सामने निकलोगे तो ये आपसे भी एमओयू करा लेंगे। इन्हें एमओयू के लिए किसी पेसे की जरूरत नहीं है। आपको इंतजार होगा कि विकास कब होगा। बीजेपी के नेता तो कह गए थे कि 2022 तक आय दोगुनी होगी, क्या हुई आय दोगुनी।
अमेरिका की एक कमरे की यूनिवर्सिटी में एमओयू कर आए, वहां से थक गए तो प्रदेशों में गए, वहां से थक गए तो जिलों में जाकर एमओयू साइन किया गया। केवल सूट पहनकर चले जाओ तो एमओयू साइन हो जाएगा।
भारत का पशु कल्याण बोर्ड 14 फरवरी को वैलंटाइन डे के दिन ‘काउ हग डे’ मनाने का ऐलान किया है। बीजेपी नेताओं ने इसका स्वागत किया है। इसी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी के लोग 14 फरवरी को ‘हग दिवस’ मनाना चाहते हैं। मुझे नहीं पता है कि यह अंग्रेजी वाला है या हिंदी वाला। लेकिन अगर यह अंग्रेजी का शब्द है और अगर कोई हिंदी वाला समझा तो इसका गुड़ गोबर हो जाएगा। अखिलेश यादव ने अडानी विवाद पर भी अपने भाषण में चर्चा की हालांकि उन्होंने अडानी का नाम संकेत में लिया। अखिलेश ने किया, भारतीय जनता पार्टी को विटामिन ‘ए’ बहुत मिल रहा है, यह अब ओवर हो गया है। इनका हिसाब-किताब देखो कि इन्होंने क्या खेल खेला। कौन सा खेल हो रहा है कि विटामिन ए बढ रहा है।’
नोटबंदी पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा, नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा, काला धन खत्म हो जाएगा। एक समय में डीएचएफएल डूबा तो लोग जेल गए, लेकिन अब कौन जाएगा। बैंक और एलआईसी डूब रहे हैं इस ममाले में कोई जेल नहीं गया।’ सपा प्रमुख ने कहा, ‘बीजेपी नेताओं को डूबकर मर जाना चाहिए, सूदखोर जान ले रहे हैं, लोग उनसे परेशान होकर फेसबुक पर खुदकुशी कर रहे थे। लेकिन बीजेपी उद्योगपतियों के साथ एमओयू कर रहे हैं।’