गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर शिक्षा/रोजगार

चन्दनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में बच्चों को दिया गया कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की टेबलेट

मुहम्मदाबाद : क्षेत्र के सुरतापुर स्थित चन्दनी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने अपने हाथों से विद्यालय की छात्राओं को   एल्बेंडाजोल   की  गोलिया  खिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक नवीन कुमार राय ने की।नवीन कुमार राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य को स्वस्थ रखना है और खून की कमी शरीर में न रहे तो हमें खानी होगी हर छह महीने पर एक कीड़े मारने की कृमि दवा।अगर शरीर में कृमि संक्रमण हो जाता है तो कुपोषण व खून की कमी हो जाती है। जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं होता इसलिए हर छह महीने में एक साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को कृमि की गोली खानी चाहिए।

प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने बताया कि
बच्चों को खुले में शौच जाने से अस्वच्छता व संक्रमित खान पान के कारण बच्चों के आंतों में कीड़े उत्पन्न हो जाते हैं जिसके कारण बच्चे जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते हैं। इस कारण बच्चों में खून की कमी (एनिमीया) कुपोषण से ग्रस्त हो जाते हैं। अत: कृमि मुक्ति दवा खिलाने से बच्चों के पेट में कृमि नहीं होते हैं। बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास पूर्ण रूप से होता है। कृमि नाशक गोली बच्चों को खिलाई जानी चाहिए, जिसमें सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।
इस मौके पर शिक्षक अरविंद राय, मधाई सरकार, संजीव कुमार गुप्ता, सतीश कुमार गुप्ता ,अजय पांडेय, अमरनाथ राम, वीरेंद्र यादव विरु, यूसुफ ,आशुतोष ,नंदिनी गिरी, दीपामाला ,सईदा, पंचम, ज्योति,संजू, अफसाना आदि लोग मौजूद रहे।