उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति द्वारा पर खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ का सीए बताकर शहर कोतवाल पर धौंस जमाने का आरोप है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपी के कब्जे से 02 एंड्रॉयड मोबाइल, 3 फर्जी आधार कार्ड, 4 एटीएम कार्ड बरामद किया गया. गिरफ्तार फर्जी अधिकारी के ऊपर बलिया में भी ऐसे ही फर्जी का मामला पहले से दर्ज है.
आरोपी पर पहले से बलिया में भी दर्ज है केस
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एक मामले की पैरवी में किसी व्यक्ति द्वारा उन्हें फोन कर मुख्यमंत्री कार्यालय का तथाकथित अधिकारी बताते हुए धौंस जमाई गई थी. साथ ही तथाकथित सचिव से भी बात कराया गया था. मामले में संदेह होने पर फोन करके धमकाने वाले व्यक्ति की तफ्तीश शुरू की गई. छानबीन में मिले सबूतों के आधार पर पुलिस के द्वारा रोडवेज बस स्टैंड के पास से आरोपी संजय कुमार राजभर, निवासी रसड़ा जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति अपने आप को मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ का सीए एसके मिश्रा बताकर फर्जीवाड़ा करता रहा. पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी अधिकारी पर धारा 170, 419, 420, 467, 468, 471 के साथ मुकदमा दर्ज किया.
लंबे समय से आरोपी फर्जीवाड़ा करता था
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी लंबे समय से लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करता रहा, न जाने कितने सरकारी अधिकारियों को बेवकूफ बना चुका है. यह खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का बड़ा अधिकारी बताकर सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों पर धौंस जमाते हुए अपने मनमाफिक काम कराने के लिए धमकियां देता रहा. इसके ऊपर पहले भी बलिया जनपद के रसड़ा थाना में इसी तरह का मुकदमा दर्ज किया गया था.