मुहम्मदाबाद: कस्बा स्थित मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी में सोमवार फेयरवेल पार्टी का आयोजन कर 12वीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई।
इस मौके पर आयोजित फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ मैनेजर द्वारिका पांडेय ने दीप प्रवज्जलित कर माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। द्वारिका पांडेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में हर विद्यार्थी का एक लक्ष्य होता है। लक्ष्य हासिल करने के लिए उसे हमेशा मेहनत करनी चाहिए। प्रधानाचार्य सोनिका पांडेय ने छात्र-छात्राओं को शुभाशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके पूर्व कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी। विविध कार्यक्रमों के साथ स्पर्धाएं भी कराई गईं।
दोनों कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए।दोपहर से शुरू हुए कार्यक्रम में केक काटकर 12 वीं के विद्यार्थियों को केक व मिठाई खिलाई गई। समारोह में कक्षा 12वीं के बायोलॉजी, मैथ्स साइंस और कॉमर्स के करीब सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे। 12वीं के विद्यार्थियों ने कहा स्कूली जीवन के दौरान हमने कई बातें सीखीं। शिक्षकों ने हमारा मार्गदर्शन किया। इतने साल स्कूल में पढ़ने पर यह हमारा परिवार बन गया है।
सभी ने नम आंखों से विदाई को परिवार से अलग होना बताया। जूनियर व सीनियर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सजंय सिंह, रुचिन अग्रवाल, संतोष पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)