गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर शिक्षा/रोजगार

चन्दनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में भव्य बाल मेले का आयोजन

मुहम्मदाबाद: क्षेत्र के सुरतापुर स्थित चन्दनी पब्लिक स्कूल में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया।

जिसका मुख्य अतिथि प्रबंधक दयाशंकर राय ने मेले का फीता काटकर उद्धघाटन किया।विद्यालय की ओर से मेले में विभिन्न तरह के स्टाल आर्ट गैलरी, गेम जोन, ग्लास गेम, फ्रूट चाट, और रिंग गेम, मंचूरिया ,इडली सांभर, हस्त रेखा, शर्बत ए आजम,
व,मनोरंजन के लिए लकी ड्रा ,गेम्स का स्टाल लगाए गए।

जिसमे अभिभवाक शिक्षक व बच्चों ने खरीदारी की।साथ ही अभिभावक भी बच्चो के साथ खूब मस्ती की। इस अवसर पर निदेशक नवीन कुमार राय ने कहा कि यह मेला हमारे प्रबधंक दयाशंकर राय के जन्मदिन को समर्पित है।

जिनका 74 वा जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। और बच्चों को आत्मनिर्भर का पाठ सीखाने को लेकर बाल मेला लगाया गया। जिसके माध्यम से लोगो को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि दयाशंकर राय ने कहा कि बच्चों में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी हैं। इस प्रकार का मेला बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए बेहतर मंच प्रदान करता है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय,अरविंद राय, मधाई सरकार, संजीव कुमार गुप्ता, सतीश कुमार गुप्ता ,अजय पांडेय, अमरनाथ राम, नंदिनी गिरी,वीरेंद्र यादव ,यूसुफ ,आशुतोष , दीपामाला ,सईदा, पंचम, ज्योति,संजू, अफसाना आदि लोग मौजूद रहे।