गाजीपुर । पुलिस ने 1 करोड़ 70 लाख की अवैध हेरोइन के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े तस्करों के पास से 17 सौ ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक बाइक भी बरामद किया है। इस बात का खुलासा एसपी ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेसकांफ्रेन्स कर किया है। इस दौरान एसपी ने बताया कि स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व दिलदारनगर की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कामयाबी मिली है। पकड़े गए 4 अंतरराज्यीय तस्करों के पास 1 करोड़ 70 लाख की 17 सौ ग्राम हेरोइन के साथ एक बाइक भी बरामद किया गया है। सभी तस्करों को दिलदारनगर कस्बा से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए चारो तस्करों में वसीम खान पुत्र मोहम्मद सलीम खान निवासी ग्राम रक्सहा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर, जाफर खान पुत्र इस्तखार खान निवासी ग्राम बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर, लाल सिंह पुत्र खेमातवल निवासी ग्राम बोरखेड़ी लोढ़न थाना वहलता जिला झालावाड़ राजस्थान व भवर लाल पुत्र धूलीलाल तवर निवासी बादरी थाना भोजपुर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश को नाजायज हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया पकड़े गए आरोपियों के ख़िलाफ धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।