गाज़ीपुर न्यूज़

जूनियर हाईस्कूल (पू0मा0)शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई-मुहम्मदाबाद का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी सम्पन्न

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पू0मा0)शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई-मुहम्मदाबाद का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालयशेरपुर खुर्द ब्लाक-मुहम्मदाबाद पर किया गया जिसमें सम्पूर्ण सदन की उपस्थिति में कार्य कारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ ।नयी कार्य कारिणी का स्वरूप अब इस प्रकार है।अध्यक्ष-हेमनाथ राय,उपाध्यक्ष-मनोज राम,आभा उपाध्यायमंत्री-संतोष कुमार सिंह कुशवाहा,संयुक्त मंत्री- राधामोहन सिंह, शशि शेखर राय ,कोषाध्यक्ष-त्रिलोकीनाथ यादव उपरोक्त पदों के अलावा अन्य पदों को नव निर्वाचित कार्य कारिणी की सहमति से भरा जायेगा । संगोष्ठी में मुख्य अतिथि रामजी राय , विशिष्ट अतिथि-दशरथ सिंह यादव ,जिला महामंत्री-अजय कुमार , ब्लाक अध्यक्ष करण्डा-ओमप्रकाश सिंह , ब्लाक देवकली के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रिका यादव एवं हसीन अंसारी ,भावरकोल से सिराजुद्दीन अंसारी की उपस्थिति में कार्य क्रम सम्पन्न हुआ । अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक महिम नारायण राय ने किया ।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द की शैल कुमारी यादव को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर हेमनाथ राय सम्मानित किया गया। उनके स्वस्थ्य जीवन एवं दिर्घायु की मंगल कामना भगवान से की गई।