बाराचवर: ब्लाक अंतर्गत अंतर्गत ग्राम सभा दिलशाद पुर के आश्रम पर श्री श्री 108 स्वामी जी महाराज परमहंस ब्रह्म विद्यालय एवं आश्रम गुरु स्थान दिलशाद बाराचवर पर स्वामी विनोदानंद व राणा अखंड आनंद उर्फ बड़े महात्मा के कर कमलो द्वारा आश्रम पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गाँव व क्षेत्र के प्राणी व जीव जन्तुवों की रक्षा हेतु बिधि-विधान से पूजन अर्चन के साथ-साथ भब्य आरती कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चे, महिला व पुरुष सहित जिले के कोने-कोने से लोगों ने भाग लिया। जिसमें उपस्थित महात्मा शिवानंद निजात्मानन्द, ज्ञान ज्योति नंदन, प्रमासन देवकीनंदन, धर्मशीला बाराचवर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कौशल सिंह, डाँ कमलेश यादव, पूर्व एडीओ पंचायत अवधेश सिंह सहित हजारों श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण करने का काम किया।