गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक शिक्षा/रोजगार

मुहम्मदाबाद : मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

मुहम्मदाबाद:नगर स्थित मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एसडीएम मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसडीएम हर्षिता तिवारी ने कही कि विज्ञान के जरिए विकास की रफ्तार तेज हुई है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास से देश सबल व समृद्ध हो रहा है। विज्ञान के क्षेत्र में नित नया शोध हो रहा है। इसलिए विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना आवश्यक है।विधायक सुहैब मन्नू अंसारी ने कहा कि प्रदर्शनी में भाग लेने से विद्यार्थियों को प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।साथ ही इसके माध्यम से वे अपनी क्षमता का आकलन कर सकते हैं। विविध प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने वायु, ध्वनि,पर्यावरण, आदि से संबंधित मॉडल पेश किए। वहीं विविध वस्तुओं के मेल से , ऑक्टोपस, लैंप, सोलर सिस्टम,पेन, स्नो मेन,
, ह्यूमन बॉडी, एटीम, वाटर साइक्लिंन, इग्लू, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वैकुलम कैलेंडर, स्मार्ट होम, हाइड्रो पोनिक, मैथ मल्टीपिकेशन, नैचरल नान लिविंग थिंक्स, सोलर सिस्टम, ह्यूमन एक्सक्रेट्री सिस्टम, आदि बनाया।अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगाए गए प्रदर्शन का अवलोकन किया।अंत मे प्रबन्धक द्वारिका पांडेय ने आए आँगतुको के प्रति आभार प्रगट किया।इस मौके पर निदेशक संजय सिंह बबलू प्रधानाचार्या सोनिका पांडेय अवधेश पांडेय संतोष पांडेय, विनय राय, मनोज प्रजापति, रुचिन अग्रवाल, राहुल सैनी ,पवन पांडेय, कामेश्वर पांडेय ,अभिषेक राय , मृत्युंजय यादव, मदन मुरारी यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।