गाजीपुर:करीमुद्दीनपुर स्थित न्यू ब्राइट चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल मेंं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों से विदाई दी गई।
इस अवसर स्कूल की प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता ने कहा कि जीवन का प्रथम चरण पूरा कर छात्र-छात्राएं दूसरे चरण में प्रवेश करने जा रहे हैं। वे यह बात सदैव याद रखें कि जीवन में सफलता मेहनत व लगन के बल पर ही प्राप्त की जा सकती है।
अतः मेहनत व लगन से कभी ना घबराएं और मेहनत व लगन से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकता है। जीवन में प्रत्येक कार्य का एक समय होता है। यदि विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प होकर कार्य करें तो कामयाबी अवश्य मिलती है और यदि इस समय को मौज मस्ती में गंवा दिया जाए तो ऐसा नुकसान होता है, जिसकी क्षतिपूर्ति कभी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक कदरों-कीमतों की महत्ता का ज्ञान भी दिया जाता है।