गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर धर्म/आस्था प्रादेशिक शिक्षा/रोजगार

भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ

भांवरकोल : क्षेत्र के शेरपुर कला स्थित व्यामाशाला प्रांगण में आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ शनिवार देर रात हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। पिछले नौ दिनों से कन्हैया जी महाराज के सानिध्य में चल रहे यज्ञ के अंतिम दिन विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजन व हवन कराया गया।

अंतिम दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। हवन समाप्ति के बाद कन्हैया जी महाराज का पूजन व आरती किया गया।बाद में भंडारे का आयोजन किया गया था। इस मौके पर डॉ आलोक कुमार राय ने कहा कि यज्ञ सभी के लिए प्रेरणादायक है। धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से व्यक्ति का जीवन अनुशासित होता है। यज्ञ में आकर मुझे भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

देर रात तक भंडारा चलता रहा। हजारों श्रद्धालु प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी व बुंदिया ग्रहण किए। यज्ञ कराने आए सभी विद्वान ब्राह्मणों का यज्ञ कमेटी ने विदाई दिया। यज्ञ समापन के अवसर पर सजंय जी महाराज, ओमप्रकाश राय, विक्रमा राय, आनंद राय पहलवान, बुचु उपाध्याय, चिंटू उपाध्याय, राजेश राय ,प्रेम शुक्ला, मिथलेश राय, रामशरण राय, मिंकू राय, मार्कण्डेय उपाध्याय, प्रेम मिश्रा, आदि लोग शामिल रहे।