गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने के लिए तीन क्षेत्राधिकारियो का स्थानांतरण कर दिया है। सैदपुर क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण को मुहम्मदाबाद का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है, क्षेत्राधिकारी जमानियां विजय आनंद शाही को क्षेत्राधिकारी सैदपुर बनाया गया है, पुलिस उपाधिक्षक विधिभूषण मौर्य को क्षेत्राधिकारी जमानियां के पद पर नियुक्त किया गया है।