गाजीपुर:प्रसिद्ध सामाजिक उद्यमी संजय शेरपुरिया को अपनी ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं युवा सशक्तिकरण के कार्यों के लिए कल नई दिल्ली के एक समारोह में वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया के द्वारा अद्वितीय कार्यों के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया और यूरोप की यूरो एशियन यूनिवर्सिटी के द्वारा मानद डॉक्टरेट उपाधि प्रदान की गई
इस समारोह में सम्मान होने के बाद संजय शेरपुरिया ने बताया कि, यह डिग्री और वर्ल्ड रिकॉर्ड, मेरे गाजीपुर जिले के सभी युवाओं और किसानों को समर्पित है, जिन्होंने मेरे साथ मेरी मुहिम में कदम से कदम मिलाए ।
अत: यह उल्लेखनीय है कि संजय शेरपुरिया, एक सामाजिक उद्यमी है और पिछले पांच सालों से युवाओं और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अविरत कार्यरत है। उन्होंने अपने जिले गाजीपुर को ग्रेटर गाजीपुर बनाने का संकल्प लिया है और उस संकल्प की सिद्धि के लिए दिन रात काम कर रहे है । जिले की महिलाओं को रोजगार देने के लिए भी उन्होंने गांव गांव में मसाला उद्योग, अगरबत्ती निर्माण जैसे कार्यों को शुरू किया है ।
दिल्ली के मथुरा रोड पर आयोजित इस सम्मान समारोह में यूनाइटेड नेशंस के पूर्व सलाहकार डॉ मार्कंडेय राय, वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया के पावन सोलंकी, यूरो एशियन यूनिवर्सिटी के आनद जी, नामांकित कवि गजेंद्र सोलंकी, पूर्वांचल के कई सारे महानुभाव और युवा प्रतिनिधि और दिल्ली के कई सारे मीडिया के लोग उपस्थित रहे ।
(दैनिक फॉर मिडिया- अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)