मुहम्मदाबाद :सहकारिता रत्न से विभूषित, कुशल शिक्षक,वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी,मृदुभाषी स्वoपं राजकुमार त्रिपाठी का प्रतिमा का अनावरण 22 फरवरी को जम्मू काश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के द्रारा मुहम्मदाबाद में किया जाएगा। साथ ही शंकर कोल्ड स्टोरेज परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है।पo राजकुमार त्रिपाठी उत्तर प्रदेश सहकारिता आन्दोलन के प्रमुख नेता थे जिन्होंने सहकारिता के क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम की तथा अन्तर्राष्ट्रीय सहकारी बैठको/सम्मेलनो मे भारतीय प्रतिनिधि मण्डलो का हिस्सा रहे।
पं राजकुमार त्रिपाठी का जन्म 01फरवरी 1945 को उo प्रo के जनपद ग़ाज़ीपुर की तहसील मुहम्मदाबाद में हुआ था।उनका निधन 7 दिसम्बर 2019 को हुआ। राजकुमार त्रिपाठी ने स्नातकोत्तर डिग्री अर्थशास्त्र (1968), हिंदी (1971), एवं समाजशास्त्र (1974) में वाराणसी से प्राप्त किया।और उसके बाद बी एड की डीग्री हाशिल किया।श्री राजकुमार त्रिपाठी ने पत्रकारिता में अपना कैरियर वर्ष 1969 में हिंदी दैनिक समाचार पत्र “आज” में ग्रामीण विकास के संबंध में योगदान से प्रारंभ किया। वर्ष 1971 में श्री त्रिपाठी ने शिक्षा क्षेत्र में प्रवक्ता के रूप में प्रवेश किया। पत्रकार एवं शिक्षाविद की दोहरी भूमिका में उन्होंने सहकारिता को ग्रामीण समस्याओं के समाधान के रूप में पहचाना तथा स्वयं को सहकारिता के आदर्शों के प्रति समर्पित कर दिया।
ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को पत्रकारिता के माध्यम से उजागर करने की क्षमता ने उन्हें सहकारिता के क्षेत्र में अलग पहचान दी। श्री त्रिपाठी ने सहकारिता में प्रवेश के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा स्वयं को सहकारिता के आदर्शों की पूर्ति के लिए समर्पित कर दिया।
सहकारिता के क्षेत्र में प्रगति-पथ पर चलते हुए श्री त्रिपाठी ने अनेक सहकारी समितियों और संस्थाओं का सृजन किया और वो उनको विकास पथ पर ले चले। जनपद गाजीपुर में वर्ष 1975 के बाद श्री त्रिपाठी ने प्राथमिक कृषि क्रेडिट सोसायटी बालापुर,के अध्यक्ष बने। ठेकेदार मजदूर एवं रिक्शा ठेला चालक को-ऑपरेटिव सोसाइटी,बनाकर उन्होंने दैनिक मजदूरों के जीवन स्तर मे सुधार लाने का प्रयास किया। किसानों के उत्पाद को उचित मुल्य दिलाने के लिए उन्होंने साग-सब्जी एवं फल संरक्षण सहकारी क्रय विक्रय समिति युसुफपुर,फल संरक्षण क्रय विक्रय सहकारी समिति मोहनपुरा बनाया। इसके अतिरिक्त तिलहन ,दलहन सहकारी क्रय विक्रय समिति मिरानपुर का गठन किया ।
वर्ष 1988 में श्री त्रिपाठी ने गाजीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का गठन नगरीय क्षेत्र के निर्धनों के उत्थान व विकास के लिए किया। उक्त गाजीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक गठन से ही श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में नगरीय निर्धन के विकास के लिए प्रयत्नशील रहा। वर्ष 1993 में श्री त्रिपाठी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं पश्चिमी बिहार की समस्याओं के लिए ही दैनिक समाचार पत्र ‘पूर्वांचल टाइम्स’ का प्रकाशन व संपादन प्रारंभ किया।श्री राजकुमार त्रिपाठी पैक्स बालापुर, युसुफपुर सहकारी संघ,युसफपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति,पूर्वांचल एग्रो मार्केटिंग एण्ड प्रोसेसिंग मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसायटी, डीसीएफ गाजीपुर व अर्बन कोआपरेटिव बैक गाजीपुर के अध्यक्ष रहे।इसके अलावा जिला सहकारी बैक गाजीपुर, भूमि विकास बैक उo प्रo के निदेशक रहे।वर्ष 2004 श्री त्रिपाठी विश्व की नम्बर वन सहकारी संस्था इफको के निदेशक बने और लगातार मृत्यु पर्यन्त निदेशक रहते हुए इस प्रतिष्ठित सहकारी संस्था को नयी उचाइयां प्रदान करने मे अपना योगदान किया।
वे राष्ट्रीय स्तर पर IFFCO, KRIBHCO, NCUI, CWC, NAFCUB से जुड़े रहे और सहकारिता के क्षेत्र को अपने बहुमूल्य योगदान से नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया।