गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार को लेकर मीटिंग आयोजित

मुहम्मदाबाद:श्री तिलकधारी बाबा शंकर भगवान सेवा ट्रस्ट बैजलपुर के तत्वावधान में बैजलपुर के पश्चिमी छोर पर स्थित अत्यंत प्राचीन भगवान शिव शंकर के मंदिर का जीर्णोद्धार के क्रम में शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर मुन्ना पांडे के नेतृत्व में संगीत में रामचरितमानस का पाठ तथा प्रख्यात कवि कृष्णानंद राय के द्वारा भगवान शिव शंकर का प्रार्थनाकाव्य पाठ के माध्यम से की गई समाजसेवी श्री राम राय कमलेश शिव अष्टोत्तर शतनाम का पाठ कर कार्यक्रम का समापन किया इस अवसर पर शिव शंकर भगवान तिलकधारी बाबा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक रहे डॉ अभय नारायण राय जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय पारसनाथ राय प्रमोद राय गुड्डू मुन्ना राय अशोक राय विमल राय भोलू राय बिरेंद्र राय राकेश राय बालेश्वर गिरी सुनील गिरी कलिंदर यादव चंद्रिका यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे इस अवसर पर उपस्थित माताओं बहनों एवं समस्त ग्राम वासियों को प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम संपन्न किया गया