गाजीपुर:ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 27 फरवरी को आ रहे हैं। इसको लेकर भाजपा कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि सड़क के निर्माण से विकास का रास्ता खुलता है। आज पूरे प्रदेश में 6 एक्सप्रेस-वे है। प्रदेश को एक्सप्रेस-वे का प्रदेश कहा जा रहा है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के बारे में कहा कि यह बलिया के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। वही प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया के लिए सौभाग्य है।
जो वर्षों से प्रतिक्षा थी, अब वह बलिया में पूरा हो रहा है। उजियार घाट तक एक्सप्रेस-वे और बलिया में एक बाई-पास हो जाना चाहिए। यूपीडा के माध्यम से यह काम होगा। मेरा प्रयास है कि बलिया को बंबई जैसे बनाना है। कटहल नाला पर रामपुर महावल के पास रेगुलेटर का निर्माण हो रहा है। कटहल नाले के किनारे बहादुरपुर से बसन्तपुर तक सड़क का निर्माण व बसन्तपुर को पर्यटन केन्द्र बनाने का मेरा प्रयास है। भृगू मन्दिर का ध्वज कम से कम 108 फीट का हो।