गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक शिक्षा/रोजगार

आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही में नए सत्र में नामांकन प्रारंभ

भांवरकोल क्षेत्र के आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही का नये सत्र के नामांकन के लिए प्रवेश फार्म का वितरण प्रारम्भ हो गया।

करईल क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिए शिक्षित करने में जुटा हुआ है।इस स्कूल में डिजिटल क्लासेज की व्यवस्था की गई है, जिसके जरिए कक्षाओं में डिजिटल स्क्रीन पर बच्चों को बेहतर ढंग से आधुनिक शिक्षण पद्धति के माध्यम से शिक्षित किया जाता है। स्कूल के प्रबंधक इंद्रसेन राय ने बताया कि आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही की कक्षाएं पूरी तरह से डिजिटल संसाधनों से लैस है। जहां इन कक्षाओं में डिजिटल स्क्रीन के जरिए स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था की गई है, वहीं सीसीटीवी के माध्यम से अध्ययन अध्यापन की पूरी निगरानी की व्यवस्था है।उन्होंने बताया कि विद्यालय मॉडर्न लाइब्रेरी, बेहतरीन कंप्यूटर लैब एवं ट्रांसपोर्ट की उच्च व्यवस्था से युक्त है।इंद्रसेन राय ने बताया कि कक्षा PG से कक्षा 9 तक की प्रवेश के बाद स्कूल का नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो जाएगा। मालूम हो कि आक्सफोर्ड इंटनेशनल स्कूल बेहतरीन और अत्याधुनिक शिक्षा देने के लिए प्रख्यात है।