गाजीपुर । जंगीपुर आए दिन पत्नी से हो रहे झगड़े से आजीज आकर पति ने छत के पिलार में रस्सी रस्सी के सहारे छत से लटककर अपनी जान दे दिया! सुबह जब पत्नी ने देखा तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई और वो जोर जोर से दहाड़े मारकर चिल्लाने लगी रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग काफी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए! सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित मौके पर मौजूद लोगों की उपस्थिति में शव को उतरवाकर कानूनी कारवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया! बाराचवर थाना क्षेत्र के झोटारी गांव निवासी दीनबंधु बिंद 25वर्ष पुत्र बल्ली बिंद एक वर्ष पूर्व नगर के वार्ड नंबर 3अंबेडकर नगर में किराए के मकान में पत्नी और अपनी दो वर्षीय बच्ची के साथ रहता था! स्थानीय लोगों के अनुसार दीनबंधु नगर के कृषि मंडी समिति के पास ठेले पर दाना भुजा बेचता था और भयंकर रूप से शराब पीने का आदी था जिसकी वजह से पत्नी ज्योति से आए दिन लड़ाई झगडे़ हुआ करता था पत्नि ने कई बार शराब पीने से मना भी किया था! दीनबंधु शुक्रवार की देर रात जब दुकान बंद करके घर आया तो शराब के नशे की हालत में था जिसकी वजह से पति पत्नि के बीच रात में शराब पीने को लेकर फिर से झगड़ा हो गया उसके बाद बिना खाना खाए ही वो बिस्तर लेकर छत पर सोने चला गया! सुबह जब वो छत से नीचे नही आया तो पत्नी ज्योति छत पर उसे जगाने गई पर ज्योति अपने पति को रस्सी से लटकते देख उसके होश उड़ गए! वो दहाड़े मारकर रोने लगी रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर जुट गए! किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कृष्णकांत उपाध्याय ने शव को मृतक की पत्नि के सामने लोगो की मदद से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया! चौकी इंचार्ज ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी!