गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

धूमधाम से मना भाजपा नेता के पुत्र का जन्‍मदिन, शुभचिंतकों, कार्यकर्ताओं ने दी दीघार्यु होने का आशीर्वाद

प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ व सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनन्द राय मुन्ना ने कहा कि महादेव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हो और सदा स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।


जन्मदिवस को यादगार बनाने हेतु चौबीस घण्टे अखंड संगीतमयी हरिकीर्तन पाठ का आयोजन हुआ। उसके बाद देर रात तक निर्गुण सम्राट मदन राय , लोक भजन गायक कल्पनाथ यादव और राजेश राय निराला ने सोहर बधाई गीत एक से बढ़कर एक प्रस्तुत कर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया।

इस मौके पर देर राततक प्रितिभोज का कार्यक्रम चलता रहा।जन्म दिवस केक सेरेमनी के अवसर पर जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष कृष्णानंद राय,
जिला ,प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू,भाजपा उपाध्यक्ष प0 श्यामराज तिवारी,विजय शंकर राय राजेन्द्र निषाद,पीयूष राय, मण्डल अध्यक्ष भांवरकोल प्रथम शशांक शेखर राय, मण्डल अध्यक्ष भांवरकोल द्वितीय सतीश राय, पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय ,आनंद राय पहलवान ,मिथलेश राय , दीनबंधु उपाध्याय,राजकुमार सिंह निमेष राय ,राजेश राय बागी, मदन दुबे, त्रिलोकीनाथ वर्मा , बुचू उपाध्याय, राजू राय, मिंकू राय, दरोगा राय ,बंगाली राय  आदि युवा साथी उपस्थित रहे।

डॉ0 आलोक कुमार राय ने जन्मदिन की बधाई देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं हमेशा लोगों के हित में और लोगों के लिए काम करता रहूंगा। आप सभी के इस स्नेह और प्यार के लिए आपको धन्यवाद देता हूं।