मुहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के करनपुरा गांव में बृहस्पतिवार को भूमि विवाद में पट्टीदारों ने महिला शिक्षामित्र की पीटकर हत्या कर दी। मां को बचाने गए पुत्र को भी पीटकरकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसका दाहिना हाथ टूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना के बाद से परिजनों के रोने- बिलखने से चीख-पुकार मची हुई है।
करनपुरा गांव निवासी सुनीता देवी (40) प्राथमिक विद्यालय पड़ैनिया में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थी। पट्टीदारों से उसका काफी दिनों से भूमि संबंधी विवाद चला आ रहा था। बृहस्पतिवार को शिक्षामित्र सुनीता विद्यालय चली गई तो पट्टीदारों ने उनके बच्चों के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना पुत्र राघवेंद्र ने अपनी मां सुनीता को मोबाइल से दी। सुनीता देवी स्कूल से छुट्टी होने पर मोबाइल से बात करते हुए घर आ रही थी।
जब अपने पट्टीदार हरेंद्र के घर के सामने पहुंची, वहां पहले से घात लगाई बैठी महिला और पुरुषों ने शिक्षामित्र सुनीता को पकड़कर मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इधर पुत्र राघवेंद्र भी मौके पर पहुंच गया और अपनी मां को बचाने का प्रयास करने लगा। तभी पट्टीदारों ने उसे भी पकड़ कर मारना पीटना शुरू कर दिया। इससे उसका दाहिना हाथ टूट गया। उसने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश सुनीता देवी को इलाज के लिए सीएचसी लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुनीता देवी के पति अरविंद भारती अपने किसी रिश्तेदार के यहां नैनीताल गए हुए हैं। घर पर पुत्र राघवेंद्र और आदित्य मौजूद थे। वहीं पुत्री श्वेता गौतम मां की मौत की जानकारी मिलने पर गाजीपुर से घर पहुंची।
राघवेंद्र और स्वेता कक्षा 12 में और आदित्य कक्षा 5 में पढ़ाई करता हैं। मां की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।