गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

LPG सिलेंडर के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ बृहस्पतिवार को जुलूस निकाल प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि मजिस्ट्रेट को होली के ऐन पहले रसोई गैस के दाम में वृद्धि के खिलाफ पत्रक दिया।
जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा है कि सरकार ने त्योहारों से ठीक पहले जो गैस की कीमतों में वृद्धि की है वह चिंतनीय है। सरकार को इस बढ़े गैस के दाम को तत्काल प्रभाव से वापस लेना होगा, अन्यथा पार्टी इस मुद्दे को सड़क के साथ सदन में भी उठाएगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केंद्र और प्रदेश में आई है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। इस पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है।

एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है। बेलगाम होती जा रही महंगाई पर केंद्र की सरकार रोक नहीं लगा पा रही है। जब तक भाजपा सरकार रसोई गैस के दाम को कम नहीं करेगी तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। इस दौरान पीसीसी सदस्य डा. मारकंडेय सिंह, प्रवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानप्रकाश सिंह, सुमन चौबे, महबूब निशा, आशुतोष गुप्ता, संदीप विश्वकर्मा, हामिद अली, मनीष राय, शबीहुल हसन, रईस अहमद, आदिल अख्तर, रतन तिवारी, विजयशंकर पांडेय, आलोक यादव, राकेश राय, रूद्रेश निगम, माधव कृष्ण, अच्छेलाल भारती, मोहम्मद राशिद, शशांक उपाध्याय आदि उपस्थित थे।