भावरकोल:क्षेत्र के किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द में बच्चो ने अबीर, रंग गुलाल को एक दूसरे को तिलक लगाकर होली का त्यौहार मनाया।
इस अवसर पर छात्रों द्रारा सामुहिक होली गीत की प्रस्तुति की गयी।प्रधानाध्यापक दयाशंकर राय ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ समय समय पर उनका मनोरंजन भी कराते हैं। जिससे बच्चो पे पढ़ाई का कोई दबाव न पड़े।होली की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा प्रयास यही है।
कि हम इस ग्रामीण क्षेत्र में वो सुविधा प्रदान करें जिससे बच्चों को का समुचित विकास हो सके।इस अवसर पर विद्यालय के पारस पांडेय ,हरेंद्र यादव ,श्रीपति भारती, मिथिलेश राय ,हेमनाथ राय,राजीव प्रधान ,श्रीकान्त यादव,लल्लन यादव पूर्व प्रधान विद्यासागर गिरी,ऋषि राय ,सोनू राय इत्यादि लोग मौजूद रहे।