गाजीपुर आसपास चर्चा ताज़ा खबर

किड्स जोन स्कूल में होली उत्सव की धूम, बच्चों ने आपस में रंग गुलाल लगा होली खेली

गाजीपुर (मुहम्मदाबाद)। क्षेत्र के किड्स जोन स्कूल शहनिन्दा के शिक्षकों ने बच्चों के संग होली खेली और बच्चों को आंखों की सुरक्षा के साथ प्रेम-सौहार्द के होली मनाने के लिए कहा। किड्स जोन स्कूल में नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं के साथ रंग और गुलाल की होली खेली गई।

स्कूल के प्रबंधक पवन पांडेय ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए।

होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है। केमिकल रंग से अपनी आंखों का ध्यान रखने की हिदायत त्योहार मनाने की हिदायत दी।इस अवसर पर कामेश्वर नाथ तिवारी, त्रिलोकी वर्मा, फिरोज खान, प्रीति राय, श्वेता यादव, सिबा खान, रागनी राय, नीलम गुप्ता, आलिया,इरम परवीन, साइमा खान,फिरोज खान सहित अन्य विद्यार्थीगण मौजूद रहे।