अपराध गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा

विधायक बेदी राम ने जूते की ठोकर से उखाड़ दी सड़क, ठेकेदार पर जमकर बिफरे

गाजीपुर जिले के जखनिया से सुभासपा के विधायक बेदी राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सुभासपा विधायक बेदी राम  एक सड़क की जांच कर रहे हैं। इस दौरान वो अपने जूते से ठोकर मारे तो सड़क से तारकोल-बजरी निकलने लगी। इस दौरान वो भड़क गए और गुस्से में कहा, किसने बनाई है ये सड़क उसको सामने लाओ।

बताया जा रहा है कि, जंगीपुर-बहरियाबाद मार्ग पर यूसुफपुर संपर्क मार्ग है। पीडब्लूडी विभाग ने करीब साढ़े चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया है। बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले ही काम पूरा हुआ है। ग्रामीणों ने इस सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत विधायक से की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने जूते को सड़क पर रखड़ा तो गिट्टियां उखड़ने लगीं।

इसके बाद विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वह मौके पर मौजूद ठेकेदार को खरी खोटी सुनाने लगे और पूछा कि क्या इसी तरह सड़क बनती है। इसके बाद विधायक ने विभाग के अधिकारी को फोन कर इसकी जानकारी दी। वहीं, इसकी वीडियो वायरल होने के बाद ठेकेदार पर कार्रवाई शुरू हो गयी है।