गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर शिक्षा/रोजगार

करीमुद्दीनपुर:ब्राइटस चिल्ड्रेन स्कूल व एनo बीo सीo कान्वेंट का परीक्षा परिणाम घोषित

करीमुद्दीनपुर : क्षेत्र के न्यू ब्राइटस चिल्ड्रेन स्कूल व एनo बीo सीo कान्वेंट में कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के प्राइमरी व जूनियर तक के बच्चों को बेहतर करने के लिए पुरस्कृत किया गया।

 


एनo बीo सीo कान्वेंट स्कूल प्राइमरी क्लास में दिव्यांशी राय पुत्र सन्तोष राय जोगामुसाहिब और जूनियर क्लास में स्वेता गुप्ता पुत्र जितेंद्र गुप्ता राजापुर और न्यू ब्राइट चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के प्राइमरी क्लास में अंकित कुमारी और जूनियर क्लास में एमडी कैम ने सबसे ज्यादा अंक विद्यालय का नाम रोशन किया और वही वही जेजे एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में इसी विद्यालय के छात्र नौ क्लास में हिमांशु यादव ने टाप किया।


इस दौरान वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता ने कहा कि मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने से उनके परिवारजनों में हर्षोल्लास रहता है व बच्चों का मनोबल बढ़ता है। इससे वे बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं। बच्चों में इससे प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है। इससे बच्चे और बेहतर करने की तरफ कदम बढ़ाते हैं।इस तरह से प्रोत्साहन से अन्य बच्चे भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे।और बच्चे देश के भविष्य हैं। विद्यालय के इस प्रयास से बच्चों को फायदा होगा।