भावरकोल। कृतपुरा बक्सर बिहार से बिरभानपुर गाजीपुर जिला जा रही टाटा मोटर की टिगोरा कार श्रीपुर बसनिया लिंक रोड पर गाय बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई । गनीमत रही कि कार सवार दोनों लोगों को राहगीरों ने सुरक्षित बाहर निकल कर कार को सीधा कर दिया।
बता दें बृहस्पतिवार को सुबह कृतपुरा (बक्सर) से सीतांशु राय अपने मित्र रामबली यादव संग टाटा टीगोर कार से बिरभानपुर गाजीपुर गाय खरीदने जा रहे थे । जैसे ही कार श्रीपुर बसनिया लिंकरोड पर जय मां काली बीज भंडार के समीप पहुंची तभी गायों का एक झुंड आ गया। गायों को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। गनीमत रही कि ड्राइवर संग संग बैठे एक और आदमी दोनों सुरक्षित है, किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।