करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेन्द गांव में शनिवार की शाम इम्तियाज अहमद के रियायशी टिन शेड घर मे आग लग गयी। जिसमे घर अंदर जाली में 8 मुर्गी व 6 बत्तक थे जो जलकर मर गए
शनिवार को इम्तियाज अपने टिन शेड घर मे खाना बनाकर बुझाए बिना चूल्हे में आग छोड़कर मजदूरी करने चला गया। जिससे आग लग गयी ग्रामीणों ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के बाद में फायर ब्रिगेड की टीम पहुचकर आग को पूरी तरह से काबू पाया गया।
आग का कारण स्पष्ट नही पाया।