गाजीपुर । दिलदारनगर थाना क्षेत्र के दिलदार नगर बाजार में एक युवक का धारदार हथियार से गला रेता हुआ शव पुलिस को मिला मिला है, सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त अमजद खान के रूप में की है, परिजनों का कहना है कि वह यूं ही दिन भर घूमता फिरता था, इसने आत्महत्या कर ली है, लेकिन मायके गई मृतक अमजद खान की पत्नी शहनाज़ अख़्तर ने आकर पुलिस को दूसरी कहानी बताई है, मृतक की पत्नी का आरोप है कि संपत्ति के लालच में उसके पति के भाइयों नौशाद खान, इरफान खान, ऐनुद्दीन खान और बड़ी भाभी नौशाद खान की पत्नी मेहरूनिशा ने मिलकर उसके पति का कत्ल किया है। ये लोग पहले भी हम लोगो को प्रताड़ित करते रहते थे, पुलिस ने प्रारंभिक जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पत्नी की तहरीर पर मृतक के तीन भाइयों और उसकी एक भाभी कुल 4 लोगों के नाम से नामजद एफ आई आर लिखकर चारों को हिरासत में ले लिया है, और जांच कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
इस मामले में एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने भी घटना की पुष्टि की और उन्होंने बताया कि आत्महत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, जहां पर धारदार हथियार से गला रेता हुआ शव पुलिस को मिला है, साक्ष्य और सबूतों के आधार पर जांच पुलिस द्वारा प्रचलित है जो भी तथ्यात्मक सबूत मिलेंगे, उसके आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।