गाजीपुर । मरदह थाना क्षेत्र के हमीरपुर बिजौरा गाँव मे एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, सेना में तैनात जवान की बेरहम पत्नी ने अपने ही दो मासूम बच्चों की चाकू से वार करके हत्या कर दिया, मौके पर जब पुलिस पहुँची तो मासूमों का सिर धड़ से अलग पाया। इस नृशंस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। गनीमत ये रही कि 9 वर्षीय बच्ची जिसका नाम परी है, बाल बाल बच गयी। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। फिलहाल मौके पर पहुची पुलिस ने बेरहम हत्यारिन माँ को हिरासत में ले लिया है, पूछताछ में आरोपी माँ ने अपना जुर्म कबूल लिया है, वही पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और मीडिया को बताया कि हमीरपुर बिजौरा निवासी रामबचन यादव के दो लड़कों में अजित यादव जम्मू में सेना में तैनात है, जबकि दूसरा बेटा अमित घर पर रहता है। पूरा परिवार बीती रात्रि में खाना खाकर सोने चला गया। इस दौरान सेना जवान अजित यादव की पत्नी नीतू यादव उम्र 35 भी अपने तीनो बच्चों को लेकर जिनकी उम्र क्रमशः हार्दिक 10 माह, दूसरा हैप्पी 6 साल और बिटिया परी 9 साल को लेकर अपने कमरे में सोने चली गई। इस दौरान रात्रि में चाकू से वार कर दोनों बच्चों की हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया। गनीमत रही कि तीसरी बच्ची बच गयी। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई। एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि आरोपी माँ नीतू यादव की दिमागी हालत ठीक नही प्रतीत होती है, बताया जा रहा है कि वे डीप डिप्रेशन की शिकार हैं और 4-5 साल से उनका मानसिक इलाज चल रहा था।घटना से पूरे गाँव मे मातम पसरा है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल आरोपी महिला के पति जम्मू से गाज़ीपुर के निकल चुके हैं। आरोपी माँ को पुलिस हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही कर रही है।