भावरकोल : क्षेत्र के भदौरा मैदान में जय बाबा भदेश्वरनाथ नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कई रिकॉर्ड ध्वस्त हुए। इस रोमांचक मुकाबले में बलिया ने एचके कोचिंग सेंटर भदौरा को 3 रनों से हरा कर कप पर कब्जा किया । बलिया के बल्लेबाज(ऑलराउंडर) मुरारी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।इस जीत के साथ बलिया ने अपना लोहा पूरे करईल में मनवाया। इससे पहले बलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 12ओवर में 7 विकेट पर 76 रन बनाए। 77 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचके कोचिंग सेंटर भदौरा केवल 73 रन ही बना पाई और आल आउट हो गई, और बलिया ने 3 रनो से मैच जीत लिया। बलिया की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी ओपनर मुरारी और विशाल ने की। बलिया के दानिश को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट दिया गया जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से कोहराम मचा रखा था।
इस से पहले आज के मैच के मुख्य अतिथि दुर्गा राय (प्रतिनिधि , जिला पंचायत सदस्य भावरकोल द्वितीय) ने मैच का उद्घाटन फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि इस मैच का आनंद इतना आया कि जैसे लगा की कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है। उन्होंने कमिटी का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों के टैलेंट में निखार आएगा जो आगे यहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका दिला सकता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आपके प्रैक्टिस में कोई कमी हो तो सिसंककोच मुझे बताए मैं हर संभव आपके सहयोग का पूरा प्रयास करूंगा।
इस मौके पर प्रख्यात समाज सेवी अमित रस्तोगी की मौजूदगी ने युवाओं और खिलाड़ियों नई ऊर्जा व जोश का संचालन किया, अमित रस्तोगी द्वारा पूरे टूर्नामेंट में समुचित जलपान की बेवस्था की गई थी।
इस मौके पर जय भदेश्वरनाथ क्रिक्रेट क्लब भदौरा से अध्यक्ष धनंजय ठाकुर , उपाध्यक्ष अजय राजभर, बेवस्थापक अर्जुन ठाकुर, गोलू गिरी, कैप्टन आदित्य, कोच: धीरेंद्र सिंह कुशवाहा, सहयोगी राजकुमार, ओमनारायण, शिवदयालकुमार, गुड्डू राजभर,, रोहित, अंकित, सोनू, श्रीभगवान, तथा भारी संख्या में दर्शक मौजुद थे।