करीमुद्दीनपुर:क्षेत्र के प्रतिष्ठित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में केजी सेक्शन के बच्चों हेतु ओपन हाउस सत्र का आयोजन किया गया प्रधानाचार्या डॉ प्रेरणा राय ने बताया कि इस सत्र का मुख्य उद्देश्य था कि अभिभावकों को आगामी शैक्षणिक सत्र 2023 24 से संबंधित गतिविधियों, बच्चों के विकास, उनके खानपान, फन वे ऑफ लर्निंग एवं स्कूल द्वारा अपनाई जाने वाली अन्य तरीकों से अभिभावकों को अवगत कराना |
सत्र के अंत में वहां उपस्थित सभी अभिभावकों से उनके सुझाव लिए गए एवं प्रधानाचार्या ने सुझावों पर विचार विमर्श के बाद उचित कार्रवाई करने की भी बात कही |ओपन हाउस सत्र में बड़ी संख्या में अभिभावकों एवं बच्चों ने प्रतिभाग किया |अभिभावको ने कहा कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास हेतु विचारों के आदान प्रदान के लिए इस तरह के एक शानदार सत्र का आयोजन करने का डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर का फैसला काफी प्रशंसनीय है |इस सत्र के माध्यम से हमें अपनी बातों को स्कूल मैनेजमेंट के समक्ष रखने का मौका मिला एवं अपने बच्चों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त हुई
|इस सत्र में एक्टिविटी इंचार्ज नेहा राय, शिक्षिका विजयलक्ष्मी यादव, पूजा सिंह, नेहा राय, रागिनी पांडे, आरती सिंह, रितु यादव एवं बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे|