अपराध गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

चार तस्कर गिरफ्तार, 39.5 किग्रा गांजा बरामद

मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली ब्रेकर के पास से स्वाट, सर्विलांस और पुलिस की संयुक्त टीम ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 39.5 किग्रा गांजा, दो चार पहिया वाहन, दो तमंचा, तीन मोबाइल फोन और 1050 नगदी बरामद की। एसपी ओमवीर सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी दी। बताया कि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। स्वाट टीम, सर्विलांस टीम और मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार की तरफ से दो चार पहिया वाहन से कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा लेकर गाजीपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर टीम ने अहिरौली ब्रेकर के पास पोजीशन ले ली। इसी दौरान उधर से गुजर रहे वाहनों को पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तो उनमें से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में तस्करों खानपुर थाना मधुवन निवासी राहुल यादव, सैदपुर कोतवाली वासुपुर मनहर शर्मा, सादात थाना गौरा निवासी योगेश कुमार और विपिन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बिहार और उड़िसा से सस्ते दामों पर गांजा लाकर वह आसपास के जिलो में ज्यादा कीमत पर बेचते हैं। बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना विपिन सिंह निवासी गौरा थाना सादात को सन 2021 में एसटीएफ और भांवरकोल पुलिस ने गांजा तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी टीम में मुहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय, सर्विलांस प्रभारी सुनील तिवारी आदि शामिल थे।