जनपद के विभिन्न क्षेत्र में मंगलवार को विभिन्न गांवों, बस अड्डों, कस्बों, स्कूल कालेज, कोचिंग सेंटरों पर महिला सुरक्षा अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। एंटी रोमियों टीम की महिला आरक्षी महिला आरक्षी अलका एवं कांस्टेबल जितेंद्र पटेल ने बताया कि मनचलों-शोहदों की छेड़छाड़ और महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चल रहा है। टीम ने महिलाओं, युवतियों, छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। साथ ही टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) का संभल कर उपयोग करने की सलाह दी। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न जगहों पर अभियान चलाया गया। बेवजह किसी सार्वजनिक जगह या स्कूल कालेज के पास घूमते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।